सुभाष बराला का बयान, बोले- किसानों की बेहतरी के लिए PM मोदी और CM खट्टर ने किए प्रयास

11/30/2021 9:29:12 AM

फ़तेहाबाद(रमेश कुमार): संसद में तीन कृषि कानून वापसी को लेकर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं जो सालभर से आंदोलन चल रहा है, उसे अब किसानों को वापस ले लेना चाहिए, क्योंकि तीन कानून वापिस लेने वाली मांग पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी ने एमएसपी पर कमेटी बनाने की बात कह दी है। उन्होंने कहा कि किसानों ने 29 तारीख का संसद मार्च वापस लेकर अच्छा कदम उठाया है। बराला ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद जो भी देश में सरकारें आई, उन्होंने किसानों की बेहतरी के अपने प्रयास किए, लेकिन सबसे ज्यादा प्रयास पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किए हैं। 

किसानों को समिति बनाने की बात पर आगे बढऩा चाहिए। आंदोलन हरियाणा की धरती पर चल रहा है और जितना भला किसानों का मुख्यमंत्री कर रहे हैं, उतना आज तक किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है और अब किसानों का कंधा भी हट गया है तो विपक्ष तिलमिला रहा है।  पहले की सरकारों में पर्ची खर्ची चल रही थी, लेकिन सीएम ने इसे बंद करवाया और यही विपक्ष को हजम नहीं हो रहा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 
 

Content Writer

Isha