हरियाणा के तनिश को पीएम मोदी ने किया सम्मानित, किसानों के लिए बनाई ये खास एप्प

1/24/2022 8:42:17 PM

सिरसा(सतनाम):  प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह में देशभर के चुनिंदा ऐसे बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन बच्चों को सम्मानित किया। बच्चों को सर्टिफिकेट व एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि दी गई। सिरसा के कस्बा डबवाली के तनिश को भी पीएम मोदी ने सम्मानित किया। 
 


तनिश ने बताया कि उसकी इच्छा थी कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुखाबित हो। आज उसकी बातचीत नहीं हुई लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से उसे सम्मानित किया गया है। यह गर्व की बात है। उसने बताया कि एक 9 एप्प बनाए हैं। उसका पशुमॉल एप्प देशभर के करीब 15 हजार किसान इस्तेमाल कर रहे हैं। लॉकडाउन में पशु मंडियां बंद थी और व्यापारी पशु नहीं बेच पा रहे थे। इसी को देखते हुए उसने एप्प बनाए। उन्होंने बच्चों से अपील की है कि वे मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करे और अच्छे कामों के लिए मोबाइल चलाएं।


 

Content Writer

Isha