सुशासन पर चलते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटे पीएम मोदी: नवीन जिंदल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 05:57 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): मुख्यमंत्री का पॉलिटिक्ल एडवाइजर तरुण भंडारी के पिता की दूसरी पुण्यतिथि पर कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने आयोजित 108 कुंडीय यज्ञ में आहुति डाली। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि स्वर्गीय सुदेश भंडारी एक महान समाज सेवी थे। उनके बेटे तरुण भंडारी भी उनके मार्ग दर्शन पर ही चल रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिंदल ने कहा कि वह एक महान शख्सियत थे, उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया।

उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिससे देशवासी प्रेरणा ले सके। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेकर हरियाणा सरकार भी जन-जन तक पहुंचकर सरकारी सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, जिससे लोगों का जीवन अच्छा बन सके। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुशासन पर चलते हुए देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static