आज सोनीपत में मारुति प्लांट का शिलान्यास करेंगे PM मोदी, शाम 5 बजे गुजरात से वर्चुअली जुड़ेंगे

8/28/2022 4:48:05 PM

सोनीपत : सोनीपत के खरखौदा में रविवार आज सायं प्रदेश के तीसरे मारुति सुजुकी प्लांट का शिलान्यास होगा। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच बजे गुजरात से वर्चुअल तौर पर करेंगे। यह दुनिया का ऐसा पहला प्लांट होगा, जिसमें सालाना 10 लाख गाड़ियां बनेंगी। इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अलावा मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।



बताया जा रहा है कि मारुति के खरखौदा प्लांट का दो सत्रों में शुरू होगा। पहले फेज में 2025 में प्लांट में गाड़ियों का निर्माण होगा, वहीं दूसरे फेज का काम 2028 में होगा। इसमें 21 हजार लोगों को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है। 

गौर रहे कि मारुति सुजुकी ने पहले एलान किया था कि खरखौदा में इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाई जाएंगी। इसमें अब बदलाव कर दिया गया है। खरखौदा में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण नहीं होगा। ईवी व बैटरी का प्रोजेक्ट अब गुजरात में होगा। इसकी आधारशिला भी रविवार को पीएम मोदी रखेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana