16 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे रेवाड़ी एम्स का शिलान्यास, धर्मनगरी को भी देंगे बड़ी सौगात

2/14/2024 5:28:44 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोर): हरियाणा-पंजाब और दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को हरियाणा आ रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी एम्स का शिलान्यास करेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों का विरोध भी झेलना पड़ सकता है। 

वहीं रेवाड़ी से ही पीएम मोदी धर्म नगरी कुरुक्षेत्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौगात देंगे। कुरुक्षेत्र के गीता की प्राकट्य स्थली ज्योतिसर स्तिथ अनुभव केंद्र का लोकार्पण करेंगे। विधायक सुभाष सुधा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, हरियाणा पर्यटन विभाग, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का  मिलाजुला प्रयास है।

विधायक सुभाष सुधा के अनुसार इस तरह का संग्रहालय शायद भारतवर्ष में भी नहीं बना है। सुधा ने बताया कि इस में बहुत ही उच्च श्रेणी की तकनीक की गीता और महाभारत को समझाने के लिए प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट वास्तव में कुरुक्षेत्र के पर्यटन को बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह प्रोजेक्ट गीता की जन्मस्थली को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप दिलाने में भी अहम योगदान देगा।  

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal