9 अक्तूबर को रोहतक अाएंगे PM मोदी, सर छोटूराम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण(video)

10/1/2018 1:16:53 PM

रोहतक(ब्यूरो): सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करने का लंबे समय से चल रहा इंतजार अब खत्म हो चुका है। पीएम मोदी 9 अक्तूबर को सापंला अा रहे हैं। जिसके बाद पीएम मोदी अपने हाथों से सर छोटूराम की 64 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।इस बात की जानकारी देते हुए सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने बताया कि काफी लंबे समय से सांपला के अंदर स्थापित हो चुकी थी। लेकिन उसके अनावारण की कोई तारीख नहीं रखी गई थी। वहीं 9 अक्तूबर को पीएम मोदी के स्वागत के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ- साथ पूरे मंत्री मंडल के मंत्री भी मौजूद होंगे। 



उन्होंने बताया कि  दीनबंधू सर छोटूराम ने किसान, मजदूर व समाज के कमेरे वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष किया इस लिए मंच का यह भी प्रयास रहेगा कि कार्यक्रम के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाएं और गिरती हुई राजनैतिक सोच में भी सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जा सकता, क्योंकि वे राजनीति से बहुत ऊंचे थे और उन्होंने किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं बल्कि आम आदमी का जीवन स्तर ऊचा उठाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया और समाज के कमेरे वर्ग को साहूकारों के चुंगल से निकाला। उन्होंने विचार मंच के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भाग्यदारी सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर लोगों से सम्पर्क किया जाए।

Deepak Paul