प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को बहादुरगढ़ को मेट्रो की सौगात देंगे

6/22/2018 11:01:07 PM

चंडीगढ़ (धरणी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को गेट वे ऑफ हरियाणा बहादुरगढ़ शहर को मैट्रो सेवा की सौगात देने जा रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नार्थ एवेन्यु से मुंडका-बहादुरगढ़ मैट्रो लाइन का शुभारंभ करेंगे। बहादुरगढ़ शहर के सिटी पार्क पार्किंग स्थल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी तथा कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की उपस्थित में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि मुंडका से बहादुरगढ़ इस ग्रीन लाइन ट्रैक पर चार स्टेशन दिल्ली क्षेत्र में बने हैं जबकि तीन स्टेशन बहादुरगढ़ क्षेत्र में बनाए गए हैं। एमआईई स्टेशन, बस स्टैंड व सिटी पार्क मैट्रो स्टेशन के माध्यम से पश्चिमी हरियाणा के लोगों का जुड़ाव मैट्रो के माध्यम से राजधानी से सीधा होगा। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में बने मैट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी इंद्रलोक व कीर्तिनगर से होगी और प्रतिदिन करीब एक लाख यात्री इस मैट्रो योजना से लाभांवित होंगे।

Shivam