बदबू आने पर पड़ोसियों ने खोला PNB ऑफिसर का कमरा, देखी ऐसी हालत उड़ गए होश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 02:16 PM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत शहर की एल्डिको के सामने स्थित हार्मोनी होम्स सोसाइटी के एक बंद कमरे में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के सर्कल ऑफिसर का शव मिला। शव पूरी तरह फूल चुका था। चेहरे से पहचाना भी नहीं जा रहा। बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।


मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को श्री महाकाल जनसेवा दल के फाउंडर कपिल मल्होत्रा की एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमॉर्टम में ही खुलासा होगा।


जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अजय श्रीवास्तव के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला था। हाल में वह पानीपत की हार्मोनी होम्स सोसाइटी के R-1 ब्लॉक के कमरा नंबर 505 में रहता था। वह पानीपत के पंजाब नेशनल बैंक में सर्कल ऑफिसर था। कई दिनों से वह ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। उसका फोन भी नहीं उठ रहा था। उसका कमरा भी लगातार बंद था। आज दुर्गंध आने पर उसकी मौत होने का पता लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static