पी.एन.जी. पाइपलाइन का वाल्व लीक होने पर लगी आग, टला हादसा

3/5/2020 10:21:48 AM

पानीपत (आशु) : शहर में पी.एन.जी. की सप्लाई करने के लिए अडानी गैस द्वारा डाली गई अंडरग्राऊंड गैस पाइपलाइन में जाटल रोड पर 8 मरला चौक के पास मेन प्वाइंट में वाल्व लीक होने के कारण बुधवार को आग लग गई। आग लगने की सूचना रेणू गैस एजैंसी संचालक तेजबीर जागलान व सोनू जागलान ने दमकल विभाग व मॉडल टाऊन पुलिस सहित अडानी गैस कंपनी के कर्मियों को दी। जिसके पश्चात बबैल नाका के पास से पाइपलाइन के मेन प्वाइंट से गैस की सप्लाई बंद करवाई गई।

वहीं जनता की सुरक्षा को देखते हुए आस-पास की दुकानों को भी बंद करवाया गया तथा जाटल रोड के ट्रैफिक को भी दूसरे रूटों से डायवर्ट किया गया। दमकल विभाग की 4 गाडिय़ों ने करीब सवा घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां पर एक प्रवासी मजदूर बीड़ी पी रहा था, जिसके कारण धमाके के साथ आग लग गई। इस पर अडानी गैस कर्मचारियों ने कुछ भी जानकारी देने से मना किया। उन्होंने कहा कि लाइन में ट्रायल लिया जा रहा था, यहां पर लीकेज से आग लगी। 

Isha