गन्नौर में पीएनजी पाइपलाइन में धमाका, आग लपटों ने अफरा-तफरी मचाई
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 08:40 PM (IST)

गन्नौर (कपिल सांडिल्य): बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के फेस-1 स्थित 201 नंबर कंपनी के समीप रविवार दोपहर एचपीसीएल की पीएनजी गैस आपूर्ति पाइपलाइन में दोपहर करीब 12 बज कर 30 मिनट पर तेज धमाके के साथ अचानक आग लग गई। गैस लीकेज के चलते लगी आग की ऊंची लपटों ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी औद्योगिक क्षेत्र से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
वहीं, गैस पाइपलाइन में आग लगने की सूचना इमरजेंसी कंट्रोल रूम से मिलते ही एचपीसीएल के अधिकारी भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और सबसे पहले गैस आपूर्ति को बंद कराया गया। दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे रहे, लेकिन जब तक पाइपलाइन से गैस पूरी तरह खाली नहीं हुई, तब तक आग बुझ नहीं सकी। इसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इस बीच करीब आधे घंटे तक आग की लपटें उठती रहीं। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
बंद करनी पड़ी सारी सप्लाई
बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 30 फैक्ट्रियों ने पीएनजी कनेक्शन लिए हुए हैं। रविवार को आग लगने की सूचना मिलने पर एचपीसीएल ने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में पीएनजी की सप्लाई को पूरी तरह से रोक दिया। जिससे 30 फैक्ट्रियों में पीएनजी सप्लाई बाधित हो गई। हालांकि रविवार को अधिकतर फैक्ट्रियां बंद थी, जिस कारण फैक्ट्री संचालकों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। करीब 2 घंटे बाद पाइपलाइन ठीक हुई और औद्योगिक क्षेत्र में सप्लाई फिर से सुचारू हुई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)