जहरीली शराब तस्करी मामले में फरार चल रहा आरोपी काबू, पिछले साल 5 लोगों की हुई थी मौत

8/21/2021 8:29:57 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने जहरीली शराब बनाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी गांव धातिर जिला पलवल का रहने वाला है। वर्ष 2020 में आरोपी अपने साथी अजीत निवासी मिन्डकोला के साथ मिलकर अपने गांव धतीर के खेतों मे बनी डेयरी पर नकली शराब बनाता था।

आरोपी जितेन्द्र व उसका साथी अजीत नकली जहरीली शराब को फरीदाबाद के गांव नरियाला और पन्हैडा के ठेकेदारो व सैल्समैनो के साथ मिलीभगत करके सस्ते रेटो मे ठेके पर बेच देते थे। उस नकली जहरीली शराब को पीने के कारण वर्ष 2020 मे फरीदाबाद मे 05 व्यक्तियों की मौत हो गई थी व काफी व्यक्ति गम्भीर हालत में हस्पताल मे भर्ती हुए थे। जिस पर आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चार मामले दो सदर थाना व दो थाना छायंसा में दर्ज किए गए थे।

उपरोक्त मुकदमों में वांछित होने के कारण आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू गिरफतारी से बचने के लिये काफी दिनों से घर से भागा हुआ था। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को ओल्ड रेलवे स्टेशन फरीदाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करके दो दिन की रिमांड पर लिया गया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana