लॉकडाउन की उल्लंघना करने पर पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब बेचने के आरोप में 3 गिरफ्तार

5/14/2021 3:15:29 PM

कुरुक्षेत्र : थाना कृष्णा गेट पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार व हवलदार विनोद कुमार की टीम ने सूनील को लॉकडाऊन व आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों की उल्लघंना करके सरेआम कृष्णा धाम के नजदीक अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप में काबू किया। आरोपी के कब्जे से 16 बोतल 34 पत्णे देसी शराब (24.5 बोतल) व 5 बोतल अंगेजी (कुल 29.5 बोतल) शराब बरामद की। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में लॉकडऊन व आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों को उल्लघंना करने का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

एक अन्य मामले में थाना के.यू के. पुलिस के उप निरीक्षक सुभाष चन्द, हवलदार संजीव कुमार व सुमन देवी को टीम ने प्रीतम को लॉकडाऊन व आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों की उल्लघंना करके सरेआम गांव हथीरा में अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप में काबू किया। आरोपी के कब्जे से 10 बोतल नाजायज शराब बरामद की। आरोपी के विरुद्ध थाना के.यू के. में लॉकडाउन व आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों को उल्लघंना करने का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसको बाद में जमानत पर रिहा किया गया। एक अन्य मामले में उप निरीक्षक सुभाष चन्द, हवलदार संजीव कुमार व सुमन देवी की टीम ने सुरजभान को हथीरा में अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप में काबू किया। आरोपी के कब्जे से 9 बोतल शराब देसी बरामद की। जिसको बाद में जमानत पर रिहा किया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana