पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर पकड़ा भारी मात्रा में नकली अमूल घी

6/1/2019 3:26:48 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों विभागों के संयुक्त ऑपरेशन के तहत अमूल के पैकेट में नकली घी बेचने के मामले का पर्दापास हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को पिछले काफी दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि अमूल के नाम पर नकली घी बेचने वालों का काला काला कारोबार चलाया जा रहा है। पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रांसपोर्ट नगर के पास नाकाबंदी करके एक गाड़ी से अमूल ब्रांड के पैकेट में नकली देसी घी बरामद किया है।



मामले में एसएचओ दीपक कुमार का कहना है कि उन्हें पिछले काफी दिनों से नकली देसी घी का कारोबार करने वालों की सूचना मिल रही थी।सूचना के आधार पर ही नाकेबंदी कर इस गाड़ी को पकड़ा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर बुलाकर जांच की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आए एसएमओ डॉ मानसिंह की माने तो एक आर्टिका गाड़ी के अंदर 270 किलो अमूल ब्रांड के नाम से देसी घी ले जाया जा रहा था। जिसके उन्होंने सैंपल लेकर चंडीगढ़ जांच के लिए भेज दिए हैं हालांकि शुरुआती जांच में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह अमूल के नाम से नकली लेबल लगा था।

Naveen Dalal