बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े पांच बदमाश
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 09:18 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): देर रात को एसटीएफ और गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा की बदमाशाें के साथ मुठभेड़ हो गई। डेढ़ दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को काबू किया है। इसमें से चार बदमाशों को गोली लगी है जिन्हें सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया गैंग के शॉर्प शूटर हैं जो बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रच रहे थे। पुलिस की मानें तो प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि यह सभी आरोपी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या में शामिल रहे हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ और क्राइम ब्रांच को इन बदमाशों के गुड़गांव में होने की सूचना मिली थी। सूचना थी कि पिछले दिनों एसपीआर रोड पर राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या करने वाले बदमाश गांव वजीरपुर के पास मौजूद हैं। इस पर एसटीएफ टीम के साथ-साथ गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-31, मानेसर, सेक्टर-43 की टीम ने गांव वजीरपुर के पास नाकाबंदी की। शक के आधार पर इनोवा कार को रुवाने का प्रयास किया गया तो गाड़ी में मौजूद हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस टीमों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों के पैर पर गोली मार दी जबकि एक को ऐसे ही काबू कर लिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में करीब 19 राउंड फायरिंग हुई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान झज्जर निवासी विनोद पहलवान, सोनीपत निवासी राजा उर्फ पदम, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी, आशीष उर्फ आशु है। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि यह पांचों बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया गैंग के शॉर्प शूटर हैं। यह सभी बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या का प्लान बना रहे थे। फिलहाल चारों घायलों विनोद पहलवान, राजा उर्फ पदम, शुभम उर्फ काला और आशीष उर्फ आशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में भी पुलिस सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहीं, पुलिस ने सेक्टर-10 थाने में केस दर्ज कर गौतम उर्फ गोगी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।