हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार

6/19/2019 5:49:30 PM

रोहतक(प्रवीण): झज्जर पुलिस ने गांव डीघल में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  मामला बीती 31 मई का है। डीघल गांव से करीब 55 वर्षीय सत्यनारायण नाम का एक व्यक्ति लापता हो गया था। अगले ही दिन उसका शव पास के ही एक गांव के खेतों में पड़ा हुआ मिला था । काफी खोजबीन के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा था। आज गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनकी पहचान राजेश निवासी गांव डीघल और हरबीर निवासी रेढूवास के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने सत्यनारायण की हत्या की वारदात कबूल की है। हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दरअसल सत्यनारायण करीब 30 वर्ष पहले हुए हत्या के मामले में गवाह था और इस मामले में मुख्य आरोपी बरी हो गया था। आरोपी बरी होने पर तंज कसने की रंजिश को लेकर राजेश ने अपने दोस्त हरबीर के साथ मिलकर सत्यनारायण की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों से पूछताछ में और भी कई बड़े मामलों का खुलासा होने की उम्मीद बनी हुई है।

Isha