दीवाली के दिन युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 पिस्टल व 40 राउंड बरामद

12/27/2023 9:34:27 PM

 रोहतक(दीपक भारद्वाज): कारोर गांव में गैंगवार के चलते दिवाली के दिन मोहित नाम के युवक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने आज आईएमटी मानेसर के भागरोला गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4 पिस्तौल व 40 राउंड बरामद हुए हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं बता दें कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने दिल्ली रोहतक रोड पर एक रेस्टोरेंट पर भी फायरिंग की थी। वहीं CIA-1 की टीम ने आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। कारोर गांव में पुरानी रंजिश के चलते डेढ़  दर्जन से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं।

डीएसपी राकेश मलिक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कारोर गांव में गैंगवार के चलते जतिन नाम के आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहित नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की थी। दीवाली के दिन गैंगवार के चलते हुई हत्या के बाद मुख्य आरोपी  जतिन अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले भी रोहतक दिल्ली रोड पर स्थित एक ढाबे पर फायरिंग करने के लिए पहुंचा था। जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। गुप्त सूचना के आधार पर आईएमटी थाना मानेसर के गांव भांगरोला से तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वहां पर किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। आरोपियों के पास से चार पिस्तौल 40 जिंदा राउंड भी प्राप्त हुए हैं। पुलिस आरोपियों से अभी भी पूछताछ कर रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal