बस स्टैैंड पर खड़ी 3 महिलाओं पर पुलिस को हुआ शक, तलाशी दौरान भारी मात्रा में मिला ड्रग

1/9/2020 12:00:04 PM

फतेहाबाद (देवेंद्र) : सिटी थाना के अंतर्गत बस स्टैंड चौकी पुलिस ने अपने इंचार्ज के नेतृत्व में बुधवार दोपहर गश्त दौरान बस स्टैंड से राजस्थान निवासी 3 महिलाओं को 56 किलोग्राम डोडा-पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। महिलाओं ने यह नशीला पदार्थ 4 प्लास्टिक कट्टों में भर रखा था। काबू महिलाओं में से एक महिला के पास 1 साल का बच्चा भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ  सिटी थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

बस स्टैंड चौकी इंचार्ज वेदपाल बुधवार को अपनी टीम सहित बस स्टैंड पर मौजूद थे कि इसी दौरान पुलिस को 3 महिलाएं प्लास्टिक कट्टे लेकर खड़ी दिखाई दी शक होने पर पुलिस टीम महिलाओं के पास पहुंची। पूछताछ दौरान पहली महिला ने अपनी पहचान राजो निवासी सैसान जिला भरतपुर, राजस्थान जिसके पास 2 प्लास्टिक कट्टे, दूसरी महिला ने अपनी पहचान बलजीत कौर निवासी पापड़ा जिला भरतपुर जिसके पास एक प्लास्टिक कट्टा व तीसरी महिला ने अपनी पहचान सीमा निवासी पापड़ा जिला भरतपुर जिसके पास एक बच्चा व एक प्लास्टिक कट्टा मिला।

तलाशी करने पर कट्टों से नशीला पदार्थ मिला जो कि प्रत्येक कट्टे में 14-14 किलोग्राम यानि कुल 56 किलोग्राम डोडा-पोस्त मिला। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज वेदपाल ने बताया कि तीनों महिलाओं को नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत काबू कर सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया है। आगामी कार्रवाई महिला थाना पुलिस द्वारा कर अदालत में पेश किया जाएगा।

 

Isha