मस्जिद में घुसकर धार्मिक झंडा फहराने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 03:49 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : जिले के खरखोदा में रामनवमी के दिन हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शहर से शोभा यात्रा निकाल रहे थे, तभी कुछ अराजक तत्व शहर में बनी एक मस्जिद में घुस गए और वहां पर धार्मिक झंडा लहरा दिया। इस दौरान उन्होंने नमाज पढ़ रहे नमाजियों के सामने हिंदू संगठन जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। सोनीपत पुलिस के आला अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया, ताकि कोई भी अशांति का माहौल ना बन सके। इस पूरे मामले में मस्जिद के मौलवी की शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदू संगठन के कुछ लोग मस्जिद पर हिंदू धर्म का धार्मिक झंडा फहराते हुए नजर आ रहे हैं। एक सीसीटीवी फुटेज इस पूरे मामले में भी सामने आया है जिसमें हिंदू संगठन के लोग मस्जिद में घुसते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी खरखोदा जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि मस्जिद में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रामनवमी के दिन शोभायात्रा निकालते वक्त मस्जिद में धार्मिक झंडा फ़हरा दिया था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का मस्जिद में घुसने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हमने मस्जिद के मौलवी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल