पुलिस ने 6 लोगों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार, 1 लाख रुपए की नकदी की बरामद

5/20/2021 11:08:48 AM

घरौंडा : फुरलक गांव में जुआ खेलते छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक लाख एक हजार 450 रुपए की नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। करनाल पुलिस के डिटैक्टिव स्टाफ टीम को फुरलक गांव में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेले जाने की सूचना मिली।

जुआ फुरलक गांव के एक खेत में बने फार्म हाउस पर खेला जा रहा था। सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार की अध्यक्षता में टीम ने छापा मारा। पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने छह आरोपियों को मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। जिनमें अमन सिंह पानीपत, हितलेश सेठी पानीपत, राकेश कुमार जिला पानीपत, अमित कुमार घरौंडा, दुष्यंत पानीपत व राजेश कुमार पानीपत के नाम शामिल हैं। राजीव कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व एक लाख एक हजार 450 रुपए की नकदी बरामद की है। जुआ अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana