पुलिस ने रुकवाया तो नशे में धुत युवक ने कर दी पुलिस के साथ ये हरकत

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 08:46 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पटौदी शहर एरिया में नाका पर तैनात पुलिस टीम से शराब के नशे में गाली-गालौच करने के आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया। जिसे जांच में शामिल किया गया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


दरअसल, बीती 23 अक्तूबर की रात को करीब 9.30 बजे पुलिस चौकी शहर पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीम नाका ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार बिलासपुर की तरफ से तेज गति से पटौदी की तरफ आती दिखाई दी, जिसे जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का ईशारा किया। लेकिन, कार चालक ने गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास किया और बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी करके गाड़ी को रुकवाया तो वाहन चालक नशे की हालत में मिला।

 

वह पुलिस को गालियां देने लगा और अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिसकर्मियों पर रोब दिखाने लगा। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान पटौदी के गांव तेलपुरी निवासी राजबीर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया। जिसे शामिल जांच किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static