पुलिस गिरफ्त में आते ही कान पकड़ने लगा Blacklisted यादव

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 08:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सदर थाना पुलिस ने बिना नंबर की कार को लापरवाही से चलाकर लोगों को खतरे में डालने वाले आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी स्टूडेंट को कार समेत ईआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने काबू कर लिया। कार की नंबर प्लेट से नंबर हटाकर आरोपी ने उस पर आगे Blacklisted व पीछे की नंबर प्लेट पर यादव लिखवाया हुआ था। आरोपी एक कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष का स्टूडेंट है। पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके कान पकड़वा दिए।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल, शुक्रवार को पुलिस की ईआरवी-272 पर तैनात पुलिस कर्मचारी द्वारा एक लिखित शिकायत में बताया कि वह सरकारी गाड़ी समेत सेक्टर-34 स्थित एक कॉलेज के निकट तैनात थे। इसी दौरान एक कार चालक अपनी कार को तेज गति व गफलत लापरवाही से चलाकर आता दिखाई दिया। जब पुलिस टीम द्वारा उसे रोकने को इशारा किया तो कार चालक युवक ने पुलिस टीम से कुछ कदम आगे कार रोकी व भागने की कोशिश करने लगा। 

 

शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाना सदर में केस दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी स्टूडेंट को कॉलेज से काबू कर लिया। आरोपी स्टूडेंट की पहचान सोनू (बीए फाइनल ईयर) निवासी गांव खरखड़ा, जिला रेवाड़ी के रूप में हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static