पुलिस ने चार लुटेरों को किया गिरफ्तार,  ज्वेलरी लूट में शामिल हैं आरोपी

8/26/2022 3:32:52 PM

भिवानी: एक माह पहले राजस्थान के नागौर जिला के पंचावा में ज्वेलरी दुकान से करीब एक करोड़ के आभूषण लूटने के मामले में हरियाणा में भिवानी पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में गिरोह का सरगना महेंद्रगढ़ निवासी कृष्ण कुमार भी शामिल है, जिस पर लूट-डकैती के 17 केस दर्ज हैं। यह गिरोह राजस्थान में ही वारदात को अंजाम देता था। 

लुटेरों की गिरफ्तारी की सूचना के बाद राजस्थान जिला के नागौर से पुलिस अधिकारी जूई पहुंचे। भिवानी और राजस्थान पुलिस मिलकर बदमाशों से पूछताछ में जुटी है और कई वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है। गुप्त सूचना के आधार पर जूई थाना पुलिस ने बुधवार रात को क्षेत्र में नाकेबंदी की थी। सूचना के आधार पर आई स्कार्पियो को रोकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस को देख गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा किया। कुड़ल गांव के पास बदमाशों की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी एक पेड़ में जा टकराई। पुलिस ने गाड़ी में सवार चार बदमाशों को काबू कर लिया। 

 

Content Writer

Isha