दोस्त को जिंदा जलाकर 15 साल तक पुलिस की आंखों में झोंकता रहा धूल, ऐसे आया काबू

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:30 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मामूली विवाद में अपने ही दो साथियों के साथ मिलकर एक दोस्त के साथ मारपीट कर जिंदा जलाने के बाद फरार हुए आरोपी को गुड़गांव पुलिस ने 15 साल बाद काबू कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी को अब पुलिस ने चरखी दादरी से काबू करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

  गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, मूल रूप से मध्यप्रदेश के छत्तरपुर जिले के रहने वाले सिद्ध लाल का अपने एक दोस्त दमोह मध्य प्रदेश के रहने वाले भागीरथ के साथ रुपयों के लेनदेन का विवाद था। विवाद काफी अधिक बढ़ गया और दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 मार्च 2009 की रात करीब साढ़े 10 बजे सिद्ध लाल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इसी लेनदेन के विवाद में भागीरथ की न केवल बेरहमी से पिटाई की बल्कि उस पर तारपीन का तेल डालकर आग लगा दी थी। इस घटना में पूरी तरह से झुलसे भागीरथ को मानेसर के आर एन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान भागीरथ ने दम तोड़ दिया था जिसके बाद मानेसर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था।

 

मामले में आरोपी सिद्ध लाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किए, लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा और पुलिस ने उसका सुराग बताने और उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी कर दी। मामले में एसीपी क्राइम-2 ललित दलाल के नेतृत्व में पीओ स्टाफ हेडक्वार्टर, के नेतृत्व में एसआई दीपक कुमार की टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिम्मेदारी सौंपी जिसके बाद टीम ने आरोपी का सुराग लगा और उसके चरखी दादरी में होने का सुराग हाथ लगा जिस पर पुलिस ने आज आरोपी सिद्ध लाल को काबू कर लिया। 

 

प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी वारदात के बाद से अपना पता ठिकाना कुछ ही दिनों में बदल देता था। आरोपी अब तक उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में रह रहा था और राज मिस्त्री का काम कर रहा था। ऐसे में पुलिस को उसका सुराग नहीं मिल पा रहा था। अब पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static