पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में आरोपी को किया काबू, 4 किलो 500 ग्राम अफीम की बरामद

1/20/2022 2:00:49 PM

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशा तस्करों पर दबिश देकर नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सोलन निवासी अमरजीत सिंह हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से साढ़े 4 किलो अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।

दरअसल उप निरीक्षक सुरजीत सिंह को सूचना मिली थी कि अमरजीत सिंह अपने ट्रक में माल लोड करके पश्चिम बंगाल की तरफ से हिमाचल की तरफ जा रहा है, जीटी रोड पर बने शाहबाद ढाबे के पास रेड की और राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाया। पुलिस टीम ने ट्रक में बैठे एक व्यक्ति को काबू किया तथा उसके कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करते हुए 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Manisha rana