चढूनी ग्रुप के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

8/2/2021 5:14:42 PM

पानीपत (सचिन शर्मा): भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के जिलाध्यक्ष को सुनील जाखड़ को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद सुनील जाखड़ को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

बता दें कि सुधीर जाखड़ के खिलाफ पानीपत के इसराना थाना में बीजेपी नेताओं के विरोध करने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने व पुलिस ड्यूटी में बाधा डालने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज था, जिसके चलते सोमवार को पानीपत पुलिस ने घर से ही किसान नेता सुधीर जाखड़ को गिरफ्तार किया और बाद दोपहर को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

गौरतलब है कि युवा किसान नेता सुधीर जाखड़ को पहले भी एक अन्य मामले में 2 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, तब उसे न्यायालय से जमानत मिल गई। आज फिर एक महीने बाद किसान नेता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar