चले थे हथियार के बल पर लूट करने, पुलिस ने कर दिया Operation Trackdown
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:15 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): हथियार के बल पर लूट करने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को गुड़गांव पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के दौरान काबू कर लिया है। पुलिस को यह कामयाबी एक सूचना के आधार पर मिली। पुलिस ने न केवल आरोपियों को काबू किया बल्कि आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस की मानें तो उद्योग विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार को उद्योग विहार फेज-1 की एक कंपनी में 3 व्यक्तियों द्वारा चोरी की सूचना मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक विशेष पुलिस टीम गठित की और सूचना के आधार पर रेड कर तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार व चोरी किया सामान भी बरामद किया। आरोपियों की पहचान कन्नौज उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक, शहबाजपुर बिहार निवासीअमन व दिल्ली के कापसहेड़ा निवासी राजू के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए 3 कटर, 1 कमानीदार चाकू, 1 सीपीयू, 1 मॉनिटर, 2 कीबोर्ड व 1 मॉनिटर स्टैंड बरामद किया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये बंद पड़ी कंपनी से सामान चोरी करने के बाद राह चलते लोगों से हथियार के बल पर लूट करने की फिराक में थे, परंतु ये लूटपाट करने की वारदातों को अंजाम दे पाते, उससे पहले ही गुड़गांव पुलिस द्वारा इन्हें हथियारों सहित पकड़ लिया। जांच के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी अमन पर चोरी करने के तहत 2 केस गुड़गांव में व लूटपाट करने के तहत 3 केस दिल्ली में पहले भी दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।