अपराध मुक्त जिला अभियान के तहत पुलिस ने दो आरोपी किए काबू, अपराधिक प्रवृत्ति के दोनों

1/23/2023 12:42:55 PM

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज व पुलिस अधीक्षक आदेश पर पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल और पांच कारतूस व 315 बोर का देसी कट्टा और एक राउंड बरामद किया है।

थाना प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि इस सर्च अभियान के तहत उन्होंने प्रिंस उर्फ पम्मा व नीटू उर्फ माकन को काबू किया है। उन्होंने बताया कि यह दोनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के है और यह अमन बांड ग्रुप से संबंधित हैं। अमन बांड व अमन सोनकर का आपस में मन मुटाव चल रहा है। ये दोनों युवक कल किस उद्देश्य से असला लेकर निकले थे और किस वारदात को इन्होंने अंजाम देना था। इसकी जानकारी के लिए इन्हें अदालत में पेश करके इनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। 

एसएचओ नरेश कुमार का कहना है कि प्रिंस उर्फ पम्मा तेली मंडी का निवासी है, जिसके खिलाफ पहले भी हत्या, एनडीपीसी एक्ट, लड़ाई झगड़े सहित आर्म एक्ट के मामले दर्ज हैं। वहीं बब्याल के रहने वाले दूसरे आरोपी नितिन उर्फ मानक के खिलाफ भी लड़ाई झगड़े सहित एनडीपीसी एक्ट के मामले दर्ज हैं। इन दोनों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 

Content Writer

Manisha rana