आसिफ हत्याकांड: पुलिस ने दो और आरोपी किए गिरफ्तार, फरार चल रहे चार पर इनाम घोषित

5/27/2021 7:19:00 PM

नूंह (एके बघेल): नूंह के बहुचर्चित आसिफ हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। हत्याकांड में संलिप्त आरोपी कुलदीप उर्फ कुल्ली पुत्र गंगाराम व रोहित पुत्र राजेश निवासीगण खेड़ा खलीलपुर को एसआईटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों आरोपी आसिफ की हत्या के बाद से फरार थे। उपरोक्त दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इन आरोपियों को अदालत में पेश करके हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी व पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।



बता दें कि गत 16 मई को आपसी रंजिश के कारण आसिफ पुत्र जाकिर निवासी खेड़ा खलीलपुर की गांव आटा प्लाईवुड फैक्ट्री के नजदीक मारपीट व अपहरण करके हत्या कर दी गई थी। जिसका शव गांव नंगली सोहना के नजदीक से मिला था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नरेंद्र सिंह बिजारनिया पुलिस अधीक्षक नूंह ने शिकायत मिलते ही ना केवल नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया, साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए सुधीर तनेजा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह के नेतृत्व में इंचार्ज सीआईए नूंह निरीक्षक अमित कुमार, प्रबन्धक थाना रोजकामेव व इंचार्ज साइबर सेल सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को शामिल करके एक एसआईटी टीम गठित की। 



जिस पर सुधीर तनेजा डीएसपी नूंह ने गठित टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए हत्या में संलिप्त सात आरोपी राजू निवासी खेड़ली दौसा, अनूप, महेन्द्र, ललित, गुलशन निवासीगण खेड़ा खलीलपुर, संदीप निवासी उदाका व अंकित निवासी भवाना जिला पलवल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक आसिफ हत्याकांड में कुल 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। हत्याकांड में वांछित अन्य आरोपी पटवारी व अडवानी पुत्रान रणबीर, कुलदीप पुत्र गांगी निवासी खेड़ा खलीलपुर व काला पुत्र राजन निवासी उदाका की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।



इस बारे पुलिस अधीक्षक नूंह नरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस की कोशिश है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सजा दिलवाई जाए। सुधीर तनेजा उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) नूंह मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं। आरोपी कोई भी हो, लेकिन पुलिस अपना काम सख्ती से करेगी।

Content Writer

vinod kumar