चाय वाले के जरिए रिश्वत लेने वाला पुलिस एएसआई गिरफ्तार, 20 हजार रुपए लेते रंगे हाथ काबू

7/5/2022 4:15:57 PM

गुरूग्राम(मोहित): साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर वर्दी पर दाग लगा है। गुरुग्राम में स्टेट विजिलेंस की टीम ने फरुखनगर थाने में तैनात एएसआई को रंगे हाथों 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यही नहीं थाने के बाहर मौजूद चाय वाले को भी विजिलेंस ने पकड़ा है। विजिलेंस ने खुलासा किया कि एएसआई चाय वाले के मार्फत रिश्वत ले रहा था।
 

प्लॉट पर कब्जे की रिपोर्ट बनाने के मामले में मांगी थी रिश्वत

दरअसल फरुखनगर थाना क्षेत्र में एक प्लॉट पर कब्जे की रिपोर्ट बनाने के मामले में एएसआई ने 35 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस को की और विजिलेंस ने मौके पर पहुंचकर एएसआई को रंगे हाथों पकड़ा और उसके साथी चायवाले को भी गिरफ्तार कर लिया।

गुरूग्राम पुलिस पर पहले भी रिश्वत लेने के लग चुके आरोप

गौर रहे कि गुरूग्राम में रिश्वत नहीं लेने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं। 'सेवा सुरक्षा सहयोग' का नारा देने वाली गुरुग्राम पुलिस पर पहले भी रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं। इससे पहले भी विजिलेंस की टीम ने ऐसी कई कार्रवाई की है। लेकिन लोगों की सुरक्षा करने वाले ही अगर भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाएं, तो आम जनता का क्या होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai