दिल्ली सीमा पर पहले से ज्यादा सख्त हुई पुलिस, हर आने जाने वाले की थर्मल स्कैनिंग भी की शुरू

4/21/2020 2:56:24 PM

झज्जर(प्रवीण): दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हरियाणा की सीमा पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली सरकार का जो भी कर्मचारी हरियाणा सीमा में प्रवेश कर रहा है, उसका नाके पर रिकॉर्ड कलमबद्ध किया जा रहा है।

नाके पर सबकी थर्मल स्कैनिंग शुरू कर दी गई है। जिले भर के  इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट नाकों पर 25 थर्मल स्कैनिंग की मशीन दी गई है। नाके से गुजरने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग शुरू कर दी है।

दिल्ली सरकार के जो कर्मचारी वैध पास या परमिशन के साथ हरियाणा में आ रहे हैं उनका नाम, मोबाइल, पता, विभाग और टेम्परेचर रजिस्टर में चढ़ाया जा रहा है। ताकि किसी भी परिस्थिति में सभी कर्मचारियों को ट्रेस करना आसान हो जाए। रजिस्टर में दर्ज रिकॉर्ड के हिसाब से ये भी पता चला है कि हर रोज करीब 500 कर्मचारी दिल्ली से हरियाणा का नाका क्रॉस कर हरियाणा में आ रहे हैं।

 

Edited By

vinod kumar