पुलिस द्वारा पुलिस प्रजेंस डे की शुरुआत, निकाला पैदल मार्च

10/18/2020 9:04:13 AM

होडल (ब्यूरो) : पुलिस द्वारा पुलिस प्रजेंस डे पर होडल में पुलिसकर्मियों ने पैदल मार्च निकला व प्रत्येक चौराहे पर पुलिस सजगता से खड़ी रही। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के दिशा निर्देशोंनुसार होडल में थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास के नेत्तृव में पुलिस कर्मियों ने पैदल मार्च निकाला व लोगों से रूबरु हुए। लोगों की सुरक्षा व त्योहारों के सीजन के चलते इस अभियान की शुरूआत की गई है। इस डे का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को लगे कि सुरक्षा के लिए पुलिस उनके बीच मौजूद है।

थाना प्रभारी मौहमम्द इलियास ने बताया कि पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के दिशा निर्देशोंनुसार इसका आयोजन किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि जिस तरह महिने में एक या दो बार नाइट डोमिनेशन किया जाता है, उसी प्रकार हरियाणा पुलिस डैडक्वार्टर के आदेशानुसार पुलिस प्रेजेंश डे की शुरुआत की गई है। इसमें सभी पुलिस कर्मी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रूट पेट्रोलिंग, शहर में पैदल मार्च करेंगे व लोगों से रूबरू होंगे। 

Manisha rana