पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बैंक लूट के मामले में दो आरोपियों को किया काबू

5/26/2022 7:14:58 PM

करनाल : हरियाणा का जिला करनाल के गांव उपली से बैंक लूटने के मामले में सीआईए वन पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जहां लूट को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा और पिस्टल भी बरामद की है। पैसों की रिकवरी करनी अभी बाकी है। 

सीआईए वन के इंचार्ज ने बताया कि केनरा बैंक की शाखा उपली से दो हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर पिस्टल प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश बैंक से करीब 320000 रुपए लूट कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। 

आपको बता दें एक आरोपी दलबीर और एक आरोपी रविन्द्र है। आरोपी रविन्द्र की बुआ उसी उपली गांव की है जहां पर इन लुटेरों ने लूट की। रविन्द्र पहले उस गांव में जाकर रेकी करके आया और उसके बाद कई बार बैंक में भी गया, जब उसने देखा कि बैंक में स्टाफ कम है, ना बाहर गार्ड है और ना कोई बाहर कैमरा लगा तो उसने इस वारदात को अपने साथी के साथ अंजाम देने की सोची। ये लूट की वारदात उन्होंने 12 मई को की थी। पूछताछ में दोनों ने उपली बैंक की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana