सांसों के रास्ते में पुलिस बनी दीवार, जांच के लिए रोकी ऑक्सीजन, मरीज की मौत

4/28/2021 8:25:16 AM

जींद (ब्यूरो) : पंजाब के धूरी से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक अस्पताल में दाखिल मरीज के लिए ऑक्सीजन रूपी सांस लेकर निकली गाड़ी को जींद-रोहतक नैशनल हाईवे पर गतौली पुलिस चौकी ने नाके पर रोक लिया। जांच और पूछताछ में काफी समय निकल गया। इस दौरान ऑक्सीजन समय पर नहीं पहुंचने से गाजियाबाद के अस्पताल में दाखिल मरीज की मौत हो गई। मंगलवार को पंजाब के काफी लोग गतौली पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ शिकायत लेकर इस मामले में डी.आई.जी. ओ.पी. नरवाल से मिले। डी.आई.जी. ओ.पी. नरवाल ने मामले की जांच डी.एस.पी. पुष्पा खत्री को सौंपी है।

जानकारी अनुसार पंजाब के धूरी से ऑक्सीजन के 2 सिलैंडर लेकर एक गाड़ी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लिए निकली थी। गतौली पुलिस चौकी कर्मचारियों ने रात लगभग 11 बजे गाड़ी को नाके पर रुकवाया और चालक को चौकी में बैठा दिया। चालक धूरी निवासी गुरप्रीत अनुसार उसे मंगलवार सुबह जींद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद उसे छोड़ दिया गया। इस बीच बिना ऑक्सीजन के गाजियाबाद में दाखिल उसकी कम्पनी के कर्मचारी के रिश्तेदार ललित मोहन की मौत हो गई। मंगलवार को कम्पनी के मालिक गतौली पुलिस चौकी पर पहुंचे और गाड़ी रुकवाने का कारण पूछा। पुलिस कर्मियों ने उन्हें टालने की कोशिश की लेकिन उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana