पुलिस ने टाटा स्टील कंपनी का नकली तार बनाने का किया भंडाफोड़, वायर व तैयार माल बरामद

9/2/2020 12:09:45 PM

भिवानी : मथुरा से भिवानी पहुंची टाटा स्टील इंडस्ट्रीज की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अनाज मंडी के पीछे एक फैक्ट्री में कंपनी की लोहे की नकली कांटेदार तार बनाने का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपोराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। टाटा स्टील कंपनी अधिकारियों को सूचना मिली थी कि उक्त फैक्टरी में टाटा का नकली माल तैयार किया जा रहा है।

कंपनी अधिकारियों ने भिवानी पहुंच तक इसकी शिकायत सिटी पुलिस को दी। सिटी पुलिस ने टाटा कंपनी की  ई.आई.पी.आर. टीम के साथ अनाज मंडी के पीछे एक फैक्ट्री में छापेमारी तक मौके से नकली माल बरामद किया। जांच के दौरान पुलिस व टाटा कंपनी टीम ने पाया कि डुप्लीकेट माल लेकर कंपनी के ब्रांड के नाम पर बारबेड वायर तैयार किया दा रहा था। बंडलों पर नकली गत्ता व नकली पैकिंग लगाई गई थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से 99 बंडल बारबेड वायर व 100 बंडल तैयार कर माल के बरामद किए वहीं आरोपी मौके से फरार हेने में कामयाब हो गया। 

Manisha rana