पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,बेंगलुरु से 10 आरोपी काबू

3/18/2023 6:36:34 PM

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर में साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो कर्नाटक में बैठकर उत्तर भारत में लोगों की मेहनत की कमाई को ठगता था। पुलिस ने ऐसे 10 आरोपियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा,जिससे मामले का खुलासे हो सके।

इस मामले में डीसीपी क्राइम मयंक गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सोनीपत साइबर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।  साइबर थाना पुलिस ने पिछले साल नवीन नाम के शख्स की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए केरल के रहने वाले 10 युवकों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। उन्होंने नवीन से एक ऐप के जरिए 8 लाख रुपए की ठगी की थी।  इनके नाम मोहम्मद फुजान, राहुल राज, नंदू रामचंद्रन, मोहम्मद हासिम, रामसडविया, अरविंद एम, विश्क प्रताप, विपिन दास, मोहम्मद एफ है। इन आरोपियों में दो सगे जुड़वा भाई भी है और इनके कब्जे से 1196 सिम कार्ड , 47 मोबाइल फोन, 35 डेबिट कार्ड 5 वाई फाई डोंगल 2 लैपटॉप 5 वाई फाई सेट और अन्य सामान बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

                (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma