टिफिन सर्विस की आड़ में चल रहे वैश्यावृति के धंधे का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 02:45 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : टिफिन सर्विस की आड़ में चल रहे वैश्यावृति के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। ये काम एक गेस्ट हाउस में करवाया जा रहा था। पुलिस ने छापा मारकर गेस्ट हाउस के संचालक व उसकी पत्नी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जींद शहर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि टिफिन सर्विस की आड़ में वैश्यावृति का धंधा किया जा रहा है। जिसमें हमनें एक रेड पार्टी तैयार करके रेड की तो मौके से 2 ग्राहकों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 4 महिलाएं व 3 पुरुष शामिल हैं। इसमें गेस्ट हाउस के संचालक और उसकी पत्नी भी शामिल है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)