पुलिस ने अवैध पटाखों की जखीरा पकड़ा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

11/13/2020 9:45:15 AM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देर्शो की अवहेलना करके पटाखे बेचने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके बरामद पटाखों को पुलिस ने कब्जा में ले लिया है। दीपावली के पर्व पर पटाखों के कारण बढ़ रहे प्रदूषण को देखते सरकार और प्रशासन की तरफ से यह कदम उठाया गया है। इस सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त के.के. राव ने भी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों/आदेशों की अवहेलना करने वालों पर विशेष रुप से नजर रखते हुए उनके खिलाफ नियमानुसार तत्पर कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिए थे।

थाना फरुखनगर, थाना आई.एम.टी. सैक्टर-7 मानेसर व थाना सैक्टर-10, की पुलिस टीमों ने कार्यवाही करते हुए अलग-अलग चार स्थानों से पटाखों का जखीरा बरामद किया है। जिसमें सतबीर उर्फ बिल्लु पुत्र गिरधारी लाल निवासी वाल्मिकी मोहल्ला, फरुखनगर, के पास से 15 पेटी अवैध पटाखों मिले। खुशीराम पुत्र जोगीराम निवासी गांव कुशला, मानेसर के पास से छह किलो 200 ग्राम अवैध पटाखों बरामद हुए। संजय पुत्र जयभगवान निवासी गढी हरसरु आठ बैग पटाखों का मिला। इसके अलावा सत्यप्रकाश पुत्र अमर सिंह निवासी गढी हरसरु 2.5 बैग सहित गिरफ्तार किया गया। 

Manisha rana