निकाय चुनावों से पहले पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, 300 पेटी बरामद

6/11/2022 8:44:50 PM

फतेहाबाद(रमेश) : फतेहाबाद में नगर निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को काबू किया है। पुलिस ने रतिया रोड पर आज अवैध शराब से भरी गाड़ी को काबू किया जिसमें 300 पेटी अवैध शराब भरी हुई थी। पुलिस के द्वारा इस मामले में गाड़ी चालक विनोद निवासी गांव नूरकी अहली को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस के द्वारा कल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया था और जिसके तहत ही पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही थी, उन्होंने कहा कि रतिया चुंगी इलाके के पास पुलिस ने पिकअप गाड़ी को रुकवा कर जब उसकी तलाशी ली तो 300 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि हो सकता है कि नगर निकाय चुनाव के दौरान वोटों की खरीद-फरोख्त को लेकर इस अवैध शराब की खेप को फतेहाबाद लाया गया हो, फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai