सप्लाई के लिए ले जा रहे राशन को पुलिस ने पकड़ा, 95 क्विंटल गेहूं बरामद

11/13/2022 8:53:02 PM

 पानीपत(सचिन): शहर में गरीबों के राशन में हो रहे घोटाले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई। जिसके बाद सप्लाई के लिए जा रहे ट्रक भरे राशन को पुलिस ने पकड़ा है। इस दौरान 95 क्विंटल गेहूं बरामद  हुआ है। चालक के पास इसका कोई बिल नहीं था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने बताया कि इस प्रकार से सरकार का गरीबों को देने के लिए दिया राशन को लूटाया जा रहा है। जिसे लेकर पुलिस और डीसी को शिकायत दी गई है। उन्होंने बताया कि पीडीएस ठेकेदार की ओर से बड़े स्तर पर राशन बांटने में गड़बड़झाला किया जा रहा है। छह नवंबर को मतलौडा के एक राशन डिपो को गेहूं देने के लिए कन्फेड स्टोर से गेहूं लेकर बिल लिया गया, लेकिन वह ट्रक मतलौडा नहीं पहुंचा। उसकी जगह 11 नवंबर को दूसरे डिपो होल्डर का बिल लेकर एक अन्य ट्रक मतलौडा डिपो पहुंचा गया। जिस पर शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। सुनील ने बताया की इस मामले की गहनता से जांच जाए तो बड़ा घोटाला निकलने की संभावना है।

 

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma