पुलिस ने चोरी मामलों में आरोपियों को किया काबू, नशे की लत ने बनाया अपराधी

10/9/2021 9:53:50 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : फरीदाबाद में चोरी के मामलों में लिप्त आरोपियों को काबू करने के पुलिस आयुक्त विकास अरोडा ने आदेश जारी किए है जिनपर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ  ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नीरज निवासी गाँव अकील पुर सोनपुर जिला छपरा बिहार हाल पल्ला फरीदाबाद और अमन निवासी गाँव रूद्रपुर हाथरस जिला अलीगढ़ हाल सैक्टर 31 फरीदाबाद के रहने वाले है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबेसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने थाना मुजेसर से एक मोटरसाइकिल को 3 अक्टूबर को तथा एक सीएनजी ऑटो को 29 सितंबर को थाना डबुआ से चोरी किया था। जिनका मुकदमा थाना मुजेसर और डबुआ में दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के बारे में गुप्त सूत्रों से सूचना मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को सैक्टर 31 फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों ने बताया कि आरोपी नशे के आदी है नशे कि पूर्ती के लिए चोरी की घटनों को अंजाम दिया है। अपने खाने खर्चे के लिए मजदूरी का काम करते है। आरोपियों से एक मोटरसाइकिल और सीएनजी ऑटो बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana