माचिस बॉक्स की आड़ में तंबाकू की सप्लाई, पुलिस ने नाके पर पकड़ा कैंटर

5/5/2020 7:21:06 PM

रेवाड़ी(महेंद्र): लॉकडाउन के दौरान तंबाकू पर रोक लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद इसकी खरीद फरोख्त लगातार जारी है। आज नाहड़ पुलिस ने कारौली नाके से तंबाकू से भरा कैंटर पकड़ा है। जिसमें माचिस की पेटियों के बीच 30 बोरिया तंबाकू की छुपाकर ले जाई जा रही थी। ये कैंटर हरियाणा के फतेहाबाद से रेवाड़ी लायाव जा रहा था।

कोरोना महामारी फैलने के बाद देश में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा तंबाकू की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाई गई है। लेकिन तंबाकू की सप्लाई लगातार जारी है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एक गाड़ी को जब नाके पर रोककर तलाशी ली गई तो उसमें माचिस बॉक्स के साथ तंबाकू की 30 बोरिया मिली। तंबाकू के 24 हजार 300 पैकेट कैंटर गाड़ी में फतेहाबाद से रेवाड़ी लाए जा रहे थे। अब पुलिस ने तंबाकू व गाड़ी के चालक को पकड़कर ईटीओ रेवाड़ी के हवाले कर दिया है। 

Edited By

vinod kumar