सीने पर गोली खाकर गुड़गांव पुलिस ने पकड़ा अंरराज्यीय वाहन चोर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 03:14 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पिछले कई दिनों से लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो रही है। ताजा मामला मंगलवार देर रात का है जहां गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-39 की वाहन चोर के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट होने के कारण सब इंस्पेक्टर की जिंदगी बच गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश के पैर पर गोली मारकर उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान नूंह के गांव झिमरावट निवासी जाहिद के रूप में हुई। घायल आरोपी को सोहना सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा सेक्टर-39 को वाहन चोर के एक लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर गुड़गांव पुलिस ने गांव रायपुर के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सोहना की तरफ जाते हुए बाइक को रुकवाने के लिए नाकाबंदी की गई। बाइक सवार ने अपनी बाइक को रोकने की बजाय बाइक को बेरिकेड में ठोक दिया और मौके से भागने के लिए वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया जिसमें एक गोली सब इंस्पेक्टर को जा लगी। बुलेट प्रूफ जैकेट होने के कारण सब इंस्पेक्टर बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पहले हवाई फायर किया और बाद में बदमाश की तरफ गोली चलाई जिसमें एक गोली बदमाश के पैर पर लगी जिसके बाद उसे मौके से काबू कर लिया गया। 

 

मामले की जांच के लिए क्राइम सीन टीम को भी मौके पर बुलाया गया। प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि घायल आरोपी जाहिद गुड़गांव, दिल्ली व नूंह में वाहन चोरी की वारदातों में संलिप्त है और वह 16 वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी पांच मामलों में भगोड़ा भी घोषित है। पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से एक बाइक, एक पिस्टल व कारतूस बरामद करने के साथ ही चार खाली खोल भी बरामद किए हैं। फिलहाल मामले में घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल उसके खिलाफ सोहना शहर थाने में पुलिस पर जानलेवा हमला करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static