पुलिस कमिश्नर की सरकार से अर्जी, SIT से न हटाए जाएं ACP मुकेश मल्होत्रा(VIDEO)

3/15/2018 4:38:12 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): SIT हेड ACP मुकेश मल्होत्रा अभी भी टीम में शामिल हैं। वे अभी भी पंचकूला हिंसा और राम रहीम मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि एसआईटी से उनको हटाने के लिए उनका ट्रांसफर किया गया है। ये जानकारी पंचकूला पुलिस कमिश्नर ए एस चावला ने दी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास ACP मुकेश मल्होत्रा के ट्रांसफर आर्डर रिसीव हुए हैं। ये सरकार का फैसला है अौर सभी उसका सम्मान करते हैं। 

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने SIT हेड के माध्यम से ये रिक्वेस्ट भेजी है कि इनको SIT से न हटाया जाए। वे भी अपनी SIT की जांच को जारी रखें। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनके प्रस्ताव को स्वीकृति देगी। 

उल्लेखनीय है कि SIT हेड ACP मुकेश मल्होत्रा का दो दिन पहले पंचकूला पुलिस कमिश्नरेट से ट्रांसफर कर DSP CID के पद पर तैनात किया गया है। जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि ACP मुकेश मल्होत्रा को पंचकूला हिंसा मामले और राम रहीम मामले से हटाने के लिए ये ट्रांसफर आर्डर जारी किए गए हैं।