पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 24 नाके लगाकर की 720 वाहनों की जांच

2/29/2020 10:29:51 AM

चरखी दादरी : एस.पी. बलवान सिंह राणा के दिशा-निर्देशानुसार दादरी जिला पुलिस ने वीरवार रात्रि नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को काफी सफलता हासिल की। अभियान के तहत सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र मे गश्त पर मौजूद रहे। पुलिस की टीमों जिले के विभिन्न स्थानों को चिन्हित करके 24 स्थानों पर नाकाबंदी की। इस दौरान 720 वाहनों की गहनता से जांच की गई यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 12 वाहनों के चालान किए गए।

नाइट डोमिनेशन के दौरान होटल, धर्मशाला, ढाबों व अन्य ठहरने वाले 176 स्थानों की भी सघनता से जांच की गई। वहीं, 12 लोगों के पर्चे अजनबी काटे गए। बाजार व सुनसान जगह चिन्हित करके पैदल गश्त की ड्यूटियां लगाई गईं। जिले मे तैनात सभी राइडर, पी.सी.आर. द्वारा प्रभावी रूप से गश्त की गई। महिला पुलिस भी गश्त व नाकाबंदी के दौरान सक्रिय रही। 
इस दौरान अवैध शराब बेचने वाले के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 15 अभियोग दर्ज किए गए।

जिनमें थाना बौंदकलां क्षेत्र से सुरेंद्र रानीला के कब्जा से 12 बोतल देसी शराब, सुनील केलंगा के कब्जा से 10 बोतल देसी शराब, दिलेर बौंदकलां के कब्जा से 11 बोतल देसी शराब, थाना झोझूकलां क्षेत्र से सोमबीर दुधवा के कब्जा से 13 बोतल देसी शराब, विरेंद्र झोझुखुर्द के कब्जा से 12 बोतल अवैध देसी शराब, जयपाल बधवाना के कब्जा से 13 बोतल अवैध देसी शराब, थाना बाढड़ा क्षेत्र से अनिल मुजादपुर के कब्जा से 12 बोतल देसी शराब, पवन अटेलाकलां के कब्जा से 13 बोतल देसी शराब, देवेंद्र नंगला बूरा के कब्जा से 15 बोतल देसी शराब, सुनील बाढड़ा के कब्जा से 10 बोतल अवैध देसी शराब, थाना सदर के क्षेत्र से मनोज हरचंदपुर थाना किसानी यू.पी. को गांव मानकावास से 20 बोतल अवैध शराब, खुर्शीद वासी कांचर भरतपुर राजस्थान के कब्जा से 8 बोतल अवैध देसी शराब, औमप्रकाश बापडोदा जिला झज्जर के कब्जा से 11 बोतल अवैध देसी शराब, थाना शहर दादरी क्षेत्र से पवन वाल्मीकि बस्ती के कब्जा से 12 बोतल अवैध देसी शराब व तिलकराज के कब्जा से 11 बोतल अवैध देसी शराब के साथ काबू किया। 

इसके अतिरिक्त थाना बौंदकलां क्षेत्र से राकेश सांवड़, अनिल सांवड़, थाना शहर दादरी क्षेत्र से मंगल गवालीसन खेड़ी हाल घिकाड़ा रोड दादरी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए काबू करके आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई गई। इसी प्रकार जुआ अधिनियम के अंतर्गत कुल 4 अभियोग दर्ज किए गए। थाना बौंदकलां क्षेत्र में आरोपी दीपक वासी बाढड़ा को सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया।

उसके कब्जे से 4300 रुपए बरामद किए, थाना शहर दादरी क्षेत्र से जतिन वार्ड-13 नजदीक गौशाला चौक दादरी के कब्जे से 1850 रूपए बरामद किए, नवीन कुमार वार्ड-12 कबीर नगर दादरी के कब्जे से 1050 रूपए बरामद किए तथा थाना क्षेत्र झोझूकलां क्षेत्र से आरोपी मुकेश उर्फ मोनू वार्ड-13 शहर दादरी के कब्जे से 3220 रुपए बरामद किए। उक्त सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Isha