पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा मामला, फर्जी परीक्षार्थी से पेपर पास करवाने के मामले में 10वां आरोपी काबू

2/17/2022 9:40:44 AM

भिवानी : पुलिस ने हरियाणा पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी से पेपर पास करवाने के मामले में संलिप्त दसवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर अदालत में पेश किया जहां से अदालती कार्रवाई के बाद उसे जिला जेल भेज दिया। सदर थाना के सुरक्षा एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने व अभ्यार्थियों के आधार कार्ड व एडमिट कार्ड में फोटो की मिक्सिंग करके धोखाधड़ी कर फर्जी परीक्षार्थी से परीक्षा दिलवाने के मामले एक गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

सीआईए द्वितीय के सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार ने हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 में धोखाधड़ी करके अभ्यार्थी की फर्जी परीक्षा से परीक्षा पास करवाने के मामले में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान जींद जिले के केरेला निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने हरियाणा पुलिस कमांडो भर्ती परीक्षा का पेपर आरोपी विष्णु से दिलवाया था। पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana