लॉकडाऊन में पुलिस ने खूब काटे चालान, मास्क न लगाने पर लोगों से वसूला जुर्माना

5/29/2021 3:44:02 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए जहां एक ओर लॉकडाऊन लगाया गया और दूसरी ओर लोगों को नियमों की कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। मगर लोग हैं कि मानते ही नहीं है। लॉकडाऊन के मात्र 23 दिनों के अंदर ही पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 6735 लोगों के चालान काट उनसे 43 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।

डीएसपी सतेंद्र कुमार ने बताया कि 5 मई को लगे लॉकडाऊन की अवधि के दौरान अब तक पुलिस ने जिले में यातयात नियमों की अवहेलना करने पर 2035 लोगों के चालान काट कर 19 लाख रुपए 75 हजार के चालान काट 32 वाहनों को इंपाऊड किए। वहीं मास्क न पहने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 4704 लोगों के चालान काट कर 2352000 हजार रुपए जुर्माना किया। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के कड़े नियम केवल लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए बनाए गए हैं, इसलिए नियमों की पालना कर अपनी सेहत का ध्यान रखें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

 

Content Writer

Manisha rana