गैस एजैंसियों के बाहर तैनात हुई पुलिस, हो रहा था सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन

4/12/2020 1:42:46 PM

जींद (ब्यूरो) : जींद में गैस एजैंसियों के बाहर शनिवार को पुलिस तैनात कर दी गई। पुलिस इस बात को सुनिश्चित कर रही थी कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलैंडर लेने के लिए आने वाले लोग सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन नहीं करें। पंजाब केसरी ने शनिवार के अपने अंक में यह समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था कि उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त सिलैंडरों के लिए लोग अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।

यह लोग गैस एजैंसियों के बाहर भारी भीड़ लगाकर खड़े होते हैं और इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। पंजाब केसरी में प्रकाशित इस समाचार का संज्ञान लेते हुए डी.आई.जी. अश्विन शैणवी ने गैस एजैंसियों के बाहर शनिवार को पुलिस तैनात कर दी। ए.डी.सी. कार्यालय के सामने की गैस एजैंसी के बाहर पुलिस की पी.सी.आर. के अलावा एक और पुलिस कर्मचारी गैस एजैंसी कार्यालय के गेट पर भी तैनात रहा। इस कारण शनिवार को इस गैस एजैंसी पर लोग सोशल डिस्टैंसिंग का पालन पूरी तरह से करते हुए नजर आ रहे थे।  

Edited By

Manisha rana