पुलिस ने नष्ट किए करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ, 5 हजार किलो ग्राम चूरापोस्त की थी बरामद

6/25/2022 11:49:02 AM

कैथल: पुलिस ने शुक्रवार को करोड़ों के नशीले पदार्थों को करनाल के गांव बजीदा जट्टान की एक भट्ठी में डालकर नष्ट कर दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र गुप्ता भी मौजूद थे। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि कैथल के चार मामलों में बरामद करीब पांच हजार किलो ग्राम चूरापोस्त नष्ट किया है।

पुलिस महानिरीक्षक करनाल ने संदेश दिया कि नशा समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर समाज व देश निर्माण में लगना होगा। नशा ब्रिकी संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें तथा इस प्रकार के अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सहयोग करें। ताकि नशा तस्करी पर रोक लगाई जा सके।

Content Writer

Isha