छात्रा ने की आत्महत्या, आश्वासन के बाद भी पुलिस नहीं की कार्रवाई

12/6/2017 5:53:25 PM

बल्लभगढ़(अनिल राठी): बल्लभगढ़ में पिछले हफते स्कूल के प्रिंसिपल व साथ में पढऩे वाले छात्रों की प्रताडऩा से तंग आकर 12वीं कक्षा की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों ने शव को थाने के बाहर रख कर जाम लगा दिया था, तब डीसीपी बल्लभगढ़ विष्णु दयाल ने पीड़ित परिजनों को आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।



आरोपियों की गिरफ्तारी ने होने से परिजन आज डीसीपी के दफ्तर में पुलिस अधिकारियों से मिल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। मृतका छात्रा की मां रमेश और भाई सचिन ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने शव को थाने के बाहर रखा था तब तो डीसीपी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। परिजनों ने बताया कि, डीसीपी ने उन्हें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए आधा घंटे का समय दिया है। अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है तो वह लोग फिर से सड़कों पर उतर जाएंगे।