लूट मामले में पुलिस ने किया खुलासा, किसान ने देनदारी से बचने के लिए खुद ही रची थी साजिश

1/11/2022 2:50:09 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के गांव जागसी के रहने वाले किसान के साथ छ लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया था। पुलिस ने किसान की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। इस मामले में अब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है जिसमें किसान ब्रह्मप्रकाश ने देनदारी से बचने के लिए खुद ये साजिश रच पुलिस को झूठी शिकायत दी। पुलिस ने इस मामले में किसान के खिलाफ 182 आई पिसी धारा के तहत करवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने लूट के छ लाख रुपए भी किसान के घर से बरामद कर लिए है।

गौरतलब है कि गांव जागसी स्थित बैंक से किसान बरामप्रकश छ लाख रुपए निकलवा कर गांव बुटाना स्थित बैंक में पैसे जमा कराने के लिए जा रहा था कि रास्ते में जागसी गांगना रोड पर किसान से हथियार के बल पर दो बाइक सवार 4 नकाबपोशों 6 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसान की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया था। इस मामले में अब पुलिस ने जब किसान बरमप्रकाश से पूछताछ की तो उस मामले में खुलासा हुआ कि उसने खुद देनदारी से बचने के लिए इस लूट की घटना की झूठी साजिश रची थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana